गेवरचंद जोशी का किया सम्मान
बीकानेर बीकानेर के वरिष्ठ एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समर्पित स्वयंसेवक गेवरचंद जोशी के जीवन के 82 वर्ष पूर्ण होने पर श्री गेवरचंद जोशी अमृत महोत्सव समिति द्वारा उनका यहां सम्मान किया गया । यह सम्मान अमृत महोत्सव के रुप में किया गया । समिति संयोजक डा. श्रीदत्त दवे ने बताया कि समारोह में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. महेश शर्मा मुख्य अतिथि थे जबकि जाने-माने विचारक एवं चिन्तक संघ के पूर्व प्रचारक दामोदर शांडिल्य विशिष्ट अतिथि एवं आरएसएस के बीकानेर महानगर संघचालक नरोत्तम व्यास अध्यक्षता थे । दवे ने बताया कि 10 मई 1928 को बीकानेर शहर में जन्मे गेवरचंद जोशी का सम्पूर्ण जीवन, राष्ट्र सेवा में समर्पित रहा होने से हमारे प्रेरणा पुंज है वे जीवन के 82 बसंत पार कर चुके हैं। वे सन् 1948 में सघ पर लगाए प्रतिबन्ध एवं 1975 में भारतीय प्रजातंत्र के सूर्य पर लगा आपातकाल का ग्रहण में कारावास की प्रताड़ना झेलने वाले तथा राजस्थान राय विद्युत विभाग में सेवारत रहते हुए श्रमिकों, कर्मचारियों में राष्ट्रवादी सोच जागृत करने में महत्ती भूमिका निभाने वाले प्रेरक व्यक्ति हैं।