8055 view
Add Comment
मोहम्मद रफी तु बहुत याद आया
रफी की पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक स्मरण
बीकानेर। संगीत जगत के प्रसिद्ध गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर बीकानेर के गायक कलाकारों ने स्वरांजलि के माध्यम से स्व. मो. रफी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मो रफी फैन्स कल्ब के तत्वाधान मे आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम मे गायक कलाकारों ने रफी द्वारा गाये गये हिन्दी फिल्मी गीत की अनुकृतियां प्रस्तुत कर अपने आदर्श गायक को श्रद्धांजलि अर्पित की। आनन्द निकेतन सभागार मे आयोजित इस संगीतमयी स्वरांजलि कार्यक्रम मे कुमार बीएम हर्ष, अरूण जोशी, डॉ लाल मोहम्मद, निलेश पुरोहित सहित बडी संख्यां मे गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। इससे पूर्व बीकानेर के गायक कलाकारों ने स्व. रफी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।