6900 view
Add Comment
20 को दी जायेगी संदीप व रतनदीप को श्रद्धांजलि
Т इण्डियन आयडलТ स्व. संदीप आचार्य व स्वं. रनतदीप की प्रथम पुण्यतिथि पर होगा स्वरांजलि कार्यक्रम
बीकानेर, भारती आॅडियो कैसेट एवं वी-सीरिज कम्पनी के तत्वाधान मेें राज-वीर द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम बीकानेर के लाडले संगीत रत्न स्व. संदीप आचार्य एवं फिल्म म्यूजिक डायरेक्टर स्व. रतनदीप (सत्तार भाई) की प्रथम पुण्यतिथि 20 दिसम्बर को धरणीधर मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बैनर का लोकार्पण बीकानेर कलेक्टर आरती डोगरा, उद्घोषक संजय पुरोहित व मोदी स्टार क्लब के अध्यक्ष श्याम मोदी, कम्पनी के चैयरमेन वीरेन्द्र अभाणी, राजेन्द्र छंगाणी आदि ने किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच के चैयरमेन मेघराज आचार्य, हेमन्त सिंघी, ललित अभाणी, जितेन्द्र छंगाणी, देवनारायण छंगाणी, पंकज गोलछा, नारायण मोदी आदि उपस्थित थे।