12540 view
Add Comment
समारोहपूर्वक मनाया स्वाधीनता दिवस
प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण
बीकानेर। देश की आजादी का 65 वां स्वाधीनता दिवस सोमवार को ध्वजारोहण एंव राष्ट्रीयगान के गायन के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह डां करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। राज्य के कृषि ऐव पशुपालन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री हरजीराम बुरडक ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण के बाद शंति के प्रतिक कपोत एंव गुब्बारे आकाश में छोडे। मुख्य समारोह की मोर्च पास्ट में आर. ए. सी. सी. कैडेट्स स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर स्कूली छात्राओं ने राजस्थानी लोकगीतों पर नृत्यों की प्रस्तुति दी। नन्नी छात्राओं ने भारतीयम् का प्रदर्शन किया। एन. सी. सी. कैडेट्स ने घुडसवारी का प्रदर्शन किया। समारोह में ऊंट नृत्य व नन्ने बालकों ने पैरासेलिगं के करतब से दर्शको को मंत्रमुग्ध किया। राज्यपाल का भाषण अति जिला कलक्टर प्रशासन ने पढकर सुनाया। समारोह के अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सरकारी सेवा, शिक्षा, खेलकुद, समाज सेवा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनिय कार्य करने वालो को जिला स्तर पर सम्मानित किया। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी हीरा लाल शर्मा, झंवर लाल हर्ष, स्व. रामनारायण शर्मा की धर्मपत्नी सहित सांसद अर्जुन राम मेघवाल, महापौर भवानी शंकर शर्मा, आई. जी. बीकानेर रेंज टी. गुईटे पुलिस अधीक्षक हसीब खां गौराणा, सभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर पृथ्वीराज सहित जिला प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन के अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राऐं व नगरवासी उपस्थित थे।