बीकानेर पहुंची पर्यावरण जनजाग्रीत चेतना रथ यात्रा
बीकानेर। अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा द्वारा हरित राजस्थान के तहत पर्यावरण जन जाग्रति चेतना रथ यात्रा हनुमानगढ की टीबी तहसील से रवाना होकर आज लूणकरणसर होते हुए बीकानेर के डगर कॉलेज पहची। पर्यावरण प्रेमियों सहित जागरूक लोगों ने इस यात्रा का उत्साह के साथ स्वागत किया। रेली के साथ रेली के आयोजक वृक्ष मित्र साहबराम विश्नाई अखिल भारतीय जीवरक्षा विश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमानदास जीयाणी पहचे चेतना रथ यात्रा के स्वागत समारोह मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भवानी शंकर शर्मा, आईजी मेघचन्द, डुंगर कॉलेज के प्राचार्य पी.आर. ओझा समेत बडी तादाद में गणमान्य लोग मौजुद थें इस चेतना रथयात्रा को आईजी मेघचन्द जी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भवानी शंकर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। चेतनायात्रा जिले के डुंगरगढ कस्बे के व्याखान में हुई। इस अवसर पर संभाग के अधिकारीयों के साथ-साथ सहयोगी संस्था राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी श्याम जीयाणी सहित बडी संस्था में कार्यकर्ता पांच हजार पौधे रोपित किये। वृक्षों की सुरक्षा का जिम्मा राजाराम धारणीया ऑटो मोबाईल को सौंपा गया है। चेतना यात्रा १६ जिलो मे होती हुई 11 अगस्त को जयपुर पहचेगी।