6843 view
Add Comment
बी.एस.एन.एल. मे हडताल से कामकाज प्रभावित
अधिकारी - कर्मचारी रहे एक दिन की हडताल पर
बीकानेर। बी. एस. एन. एल. के अधिकारियो एवं कर्मचारियो की समस्त एसोसियेशनो के आहवान पर गुरूवार को एक दिन की साकेतिक हडताल रही। हडताल से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हुआ अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने महाप्रबन्धक कार्यलाय के मुख्य द्वारा पर ताला जडा तथा नारेबाजी कर विरोध जताया हडताल के दरौन धरना स्थल पर अयोजित सभा को कर्मचारी नेताओ ने सम्बोधित किया व बीएसएनल प्रशासन कर्मचारियो के सभी हको अधिकारियो को छीनने पर उतारू है। इतना ही नही आला प्रबन्ध की गलत नीतीयो से बीएसएनल के अधिकारी एवं कर्मचारी नेताओ ने आरोप लगाया कि आला नही करेगे । कर्मचारी नेताओ ने आरोप लगाया कि आला प्रबन्ध और दूर संचार मंत्रालय ने मिलकर ऐसी नीतीया लागू की है जिससे नीजी कंपनियो को फायदा पहुचा ।