4731 view
Add Comment
ССकथाजंली Т पर समीक्षा गोष्ठी रविवार को
कवि कथाकार संजय पुरोहित की पुस्तक
बीकानेर राजस्थान मुक्तिनाथ समिति बीकानेर के तत्वावधान में रविवार को कवि कथाकार संजय पुरोहित की पुस्तक ‘‘ कथाजंली ’’ पर एक समीक्षा गोष्ठी मुक्ति परिसर , ब्रह्म बगीचा में आयोजित की जाएगी ।
कार्यक्रम संयोजक व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा ने बताया कि रविवार को प्रातः 11ः00 बजे आयोजित होने वाली समीक्षा गोष्ठी की अध्यक्षता डँूगर महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मोहम्मद हुसैन करेंगे तथा कार्यक्रम में युवा कवयित्री श्रीमती मनीषा आर्य सोनी पत्रवाचन करेगी ।