भाजपा पार्षदों ने किया महापौर का घेराव
बीकानेर, भाजपा पार्षद नगर निगम की ढुलमुल कार्यशैली को लेकर आन्दोलित होने शुरू हो गये है। सोमवार को भाजपा पार्षदों ने निगम महापौर का घेराव कर शहर की जनसमस्याओं का ज्ञापन सौंपा। भाजपा पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित व अरविन्द आचार्य के नेतृत्व में एक संयुक्त ज्ञापन सौपनें के साथ पाषदों ने अपने अपने वार्डो की समस्याओं को लेकर भी अलग से ज्ञापन सौंपे। संयुक्त ज्ञापन में भाजपा पार्षदों ने बारिश से पूर्व शहर के मुख्य नालों की सफाई करवाने, वार्डो में १० नई रोड लाईटे लगवानें पूर्व-पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में २० लाख की निविदा के क्रम वार्डो में नाला नाली निर्माण के कार्यो को शरू करवाने, विकास से वंचित वार्डो में दो-दो लाख व पांच-पांच लाख के कार्यो की निविदा करवाने, गंगाशहर भीनासरमें सफाई, लाईट व अन्य समस्याओं का स्थाई हल निकालने, प्रत्येक वार्ड में १० लाख रूपयों की निविदा निकालकर आवश्यक कार्य करवाने, बीकानेर की वर्ष २०१० की जनसंख्या के आधार पर स्थाई सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने नगर विकास न्याय की कच्ची बस्तियों को बिना विकसित किए नगर निगम को हस्तांरण रोकने, पुरानी जेल परिसर भूमि में सामुदायिक भवन हेतु जमीन छोडने आदि की मांग की गई। घेराव के दौरान भाजपा पार्षद कमल कंवर, मांगीलाल बिश्नोई, शिव कुमार रंगा, तारा सोनी, राज कुमारी बैद, रामलाल कच्छावा, अंजू जैन, झमकू देवी, प्रेम सिंह साकेत शर्मा, गणेशायराम, शमिल थे। महापौर ने इस अवसर पर बताया कि १२५ नालों की सफाई हो चुकी है। सभी वार्डो में समुचित विकास कार्य करवाने गये है। व जहां बाकी है वहा पा्रथमिकता से करवाये जाएगें।