भाजपा को धरने को समर्थन
औद्योगिक इकाईयों को प्रोत्साहन देने के रवैये की निंदा
बीकानेर । आरएसएमएम द्वारा पीओपी इकाईयों को पर्याप्त मात्रा में जिप्सम नहीं देने के विरोध में ऑल राजस्थान जिप्सम प्लास्टर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के धरने का समर्थन करने के लिये रविवार को पूर्व भाजपा अध्यक्ष नंदकिशोर सोलकी, मोहन सुराणा, मुमताज अली ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन जताते हुpolए सरकार व प्रशासन से वात्र्ता कर मांगों के निस्तारण का आश्वासन दिया। कर्मचारी मैदान पर दिये जा रहे धरने पर के चौथे दिन एसोसिएशन अध्यक्ष गोपीकिशन गहलोत , संदीप पंवार, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष रघुराजसिंह, सुबोध कल्याणी, महावीर दैया, गौरव जैन , मोहन बोथरा व किशनलाल पंवार ने आरएसएमएम की नीतियों का विरोध किया व नारेबाजी कर बड़ी औद्योगिक इकाईयों को प्रोत्साहन देने के रवैये की निंदा की। गहलोत ने बताया कि आरएसएमएम के अधिकारियों से दो बार हुई वार्ता विफल हो चुकी है। आरएसएमएम एसोसिएशन की शर्तों को मानने के लिए तैयार नहीं है। जबकि पीओपी इकाईयों के संचालक चाहते हैं कि वार्ता से समस्याओं का समाधान हो।