6504 view
Add Comment
जमीनों के पटटे देखें टच स्क्रीन पर
बीकानेर की जमीनो दुकानों के पटटों की जानकारी आमजन को निःशुल्क उपलब्ध
बीकानेर, बीकानेर आमजन को अपने मकानो, दुकानो आदि के पट्टा अभिलेखो की जानकारी प्रदान करने के लिये राजस्थान राज्य अभिलेखागार निदेशालय बीकानेर मे निशुल्क कियोस्क सेवा के माध्यम से आमजन सरकारी कार्य दिवस के दौरान सामान्य जानकारी प्रदान कर अपने पट्टा अभिलेखो को कियोस्क के माध्यम से देख सकते है।
देश मे पहली बार किसी अभिलेखागार विभाग द्वारा शुरू की गई इस सेवा मे करीब 153 वर्षों तक के पट्टा बहियो अभिलेखो के रेवेन्यू रिकार्ड को निशुल्क देखा जा सकता है । अभिलेखागार विभाग के निदेशक डा महेन्द्र खडगावत के अनुसार कियोस्क के माध्यम से आमजन सन् 1800 से 1953 तक के बीकानेर सभंाग के चारो जिलों बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ के पट्टा अभिलेखो को कियोस्क के माध्यम से देख सकते है।
डा महेन्द्र खडगावत के अनुसार बीकानेर सभंाग के चारो जिलो के लगभग तीन लाख पट्टा बहिया अभिलेखो को कम्प्यूटरीकत कर दिया है।
आमजन कियोस्क सेवा के माध्यम से अपने पट्टा बहियो की जानकारी प्राप्त करने के लिये कियोस्क के सर्च आप्शन मे 12 मे से कोई एक सर्च आप्शन भरकर अपना पट्टा देख सकता है।
कियोस्क सेवा के माध्यम से आमजन अपने मकानो, जमीनो के पट्टे निशुल्क देख सकता है। मगर उसकी प्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिये उसको अलग से फॅार्म भरकर व निर्धारित राशि जमा करवाने पर ही पट्टा अभिलेख प्राप्त हो सकेगा।
अभिलेखागार विभाग बीकानेर मे कियोस्क सेवा के शुरू करने से देश मे ऐसा पहला अभिलेखागार बन गया है जो रेवेन्यू रिकॉर्ड की जानकारी टच स्क्रीन के माध्यम निःशुल्क निरिक्षण करवा रहा है। यह कार्य पूरे भारत मे अपने आप अनूठी पहल है।
Tag
Bikaner Land Records, Rajasthan State Archives Department Bikaner, Mahendra Khargawat, Touch Screen,