डूडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर खुशी जाहिर की
अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड ने सोनिया व राहुल गांधी का आभार प्रकट किया
बीकानेर 20 जनवरी। अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड ने नोखा विधायक रामेश्वर डूडी को राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने पर खुशी जाहिर की।
राहुल गांधी ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने सोनिया गॉधी एवं राहुल गांधी का आभार प्रकट करते हुवे आशा व्यक्त की है कि रामेश्वर डूडी युवा व ऊर्जावान नेता है इनके नेतृत्व में विपक्ष की भूमिका का मुस्तेदी से निर्वहन होगा। जिला अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा रामेश्वर डूडी को विपक्ष का नेता बनाने से प्रतिपक्ष मजबूत होगा। बीस सूत्री कार्यक्रम के पूर्व सदस्य प्रेमरतन जोशी पटटू ने कहा कि रामेश्वर डूडी को प्रतिपक्ष का नेता बनाने से युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है। डूडी विपक्ष की ठोस भूमिका में खरे उतरेगें। ब्रिगेड की डॉ. ममता शर्मा ने सोनिया गॉधी का आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की उन्होंने कहा कि युवा नेता डूडी को विपक्ष का नेता बनाने एवं संगठन में पायलट की भूमिका से संतुलित होकर युवाओं में जोश का संचार होगा। ब्रिगेड के महामंत्री योगेश पालीवाल ने सोनिया गॉधी का आभार प्रकट करते हुवे राज्य में नेता प्रतिपक्ष की बागडोर एक युवा नेता को देने से विपक्ष रचनात्मक कार्य कर सकेगा। श्याम रांकावत, एडवोकेट अशोक मारू आदि अनेक जनों ने रामेश्वर डूडी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई दी है ।