ढाणी-ढाणी, वार्ड-वार्ड झंवर का जनसंर्पक जारी
नोखा विधानसभा क्षैत्र में कोई ढाणी बिना बिजली नहीं रहेगी -झंवर
बीकानेर। आने साल में नोखा विधानसभा में कोई भी ढाणी बिना बिजली नहीं रहेगी यह उद्गार संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने भादला की ढ़ाणियों में पिछले पोने पांच साल में करवाये गए विकास कार्यो के बाद आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भादला गांव की अनुसुचित जाति के लोगों की एक भी ढ़ाणी बिना बिजली के नहीं है अगर कोई बच गई है तो कुछ ही दिनों उन ढ़ाणियों में बिजली जगमागाने लगेगी। झंवर ने भादला की डिलाई नाड़ी नायकों की, किसना नाडा, मेहाई नाडा व सूरता नाडा की ढ़ाणियों में जन सम्र्पक कर आने वालों चुनाव में विजयी बनाने के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर झंवर ने कहा कि मैनें पौने पांच साल में जितना विकास किया है आजादी के बाद आज तक इतना विकास गांवो मेें नहीं हुआ। झंवर ने कहा कि अगर आप मेरे द्वारा करवाये गए विकास कार्याे से संतुष्ट हो तो एक बार फिर विजयी बनाकर जयपुर भेंजे। झंवर का डिलाई नाडी पर कानीराम नायक ने साफा पहनाकर स्वागत किया किसना नाडा में झंवर से एक और सडक़ व स्कूल की मांग की गई जिस पर झंवर ने शीघ्र पूरी करने का आश्वासन दिया। झंवर ने बताया कि अपने कार्यकाल में एक ट्यूबवेल, सामुदायिक भवन व बिजली अनु.जाति की ढाणी ढाणी तक पंहुचाई जा चूकी बाकी रही ढाणियों में भी बिजली आने वाले दिनो में पंहुच जायेगी। यहां झंवर का स्वागत मूलाराम मेघवाल, मोतीराम मेघवाल, हीराराम कु हार, रामरतन महाराज, विजयसिंह चौहान व मांगीलाल आदि ने मालाओं व साफे से किया।