न्यास के विकास कार्यों के लोकार्पण
पीबीएम अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्वर्ण जयन्ति
बीकानेर। राजस्थान राज्य वित आयोग अध्यक्ष डॉ.बी.डी कल्ला व नगर विकास न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने नगर विकास न्यास, बीकानेर द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यों के क्रम में जैन स्कूल से आचार्यों की बगेची तक 70.00 लाख रू की लागत से निर्माणाधीन सडक़ का शिलान्यास व पीबीएम अस्पताल में 45.00 लाख की लागत से नवनिर्मित धोबीधाट, चिलड्रन हॉस्पीटल के पास 32.00 लाख की लागत से पार्किंग स्पेस व 7.00 लाख की लागत से निर्मित 5 हेरिटेज हट्स का लोकार्पण किया व 80.00 लाख की लागत से हमालों के कब्रिस्तान में मिट्टी भरवायी कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने बताया कि शहर में बढ़ते हुए यातायात दबाव को कम करने के लिए जैन स्कूल के पीछे से आचार्यों की बगेची तक 70.00 लाख की लागत से सडक़ का निर्माण करवाया जा रहा है। इस सडक़े निर्माण से शहर के विभिन्न क्षेत्र आपस में जुड़ेंगे जिसमें आचार्यों की बगेेची से मोहता सराय, न्यास की योजना स्वर्ण जयन्ति एनक्लेव से होते हुए यह सडक़ राष्ट्रीय राजमार्ग (जैसलमेर रोड़) से मिलेगी। इससे बीकानेर शहर के उप नगरों से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय तक तकरीबन 9-10 किलोमीटर तक का यातायात सुगम होगा इससे आमजन को राहत मिलेगी तथा जैन स्कूल के पीछे न्यास की मल्टी स्टोरी कॉम्पलेक्स व पार्किग योजना प्रस्तावित है।