2931 view
Add Comment
विधायक जोशी हुए अस्वस्थ
राजकीय हल्दीराम मूलचंद कार्डियो वस्कुलर सेंटर के सीसीयू वार्ड में भर्ती
बीकानेर, 19 फरवरी। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ गोपाल जोशी को सर्दी-जुकाम, शूगर की कमी और घबराहट की शिकायत के बाद बुधवार सुबह राजकीय हल्दीराम मूलचंद कार्डियो वस्कुलर सेंटर के सीसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बुधवार को वहां पहुंचकर डॉ जोशी की कुशलक्षेम पूछी। अतिरिक्त जिला कलक्टर नगर दुर्गेश कुमार बिस्सा, जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक विकास हर्ष ने भी डॉ जोशी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉ जोशी के पुत्र तथा पूर्व पार्षद गोकुल जोशी व भाजपा नेता अविनाश जोशी ने बताया कि अब डॉ जोशी के स्वास्थ्य में सुधार है।
Tag
MLA Gopal Joshi, Avinash Joshi, Gokul Joshi, Arti Dogra, Narendra Singh Rajpurohit, RAS Duresgesh Bi,