2715 view
Add Comment
सांसद ने मांगा बीकानेर मे पासर्पोट सेवा केन्द्र
बीकानेर सासद अर्जुन मेघवाल ने संसद मे उठाया मुद्दा
नई दिल्ली। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने को लोक सभा में निय्म 377 के तहत बीकानेर मे पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित करने की मांग रखी। उन्होंने अपने व्य्क्तव्य् में कहा कि भारत सरकार के पासपोर्ट सेवा के विकेन्द्रीकृत करने की दृष्टि से एक राज्य्ा में राजधानी के अतिरिक्त अन्य्ा स्थानो के लिए पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने के निर्णय्नुसार राजस्थान में जय्पुर के अतिरिक्त जोधपुर और सीकर की तरह बीकानेर मं भी पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोला जाना चाहिए।
मेघवाल ने कहा कि बीकानेर राज्य् का एक संभाग मुख्य्लय् है। बीकानेर क्षेत्र के लोगो को पासपोर्ट जारी करवाने के लिए सीकर आना पडेगा, जबकि सीकर एवं जय्ापुर की दूरी केवल 110 किलोमीटर ही है और बीकानेर व सीकर के बीच की दूरी 220 किलोमीटर है तथा य्ादि श्रीगंगानगर की दूरी देखी जावे तो सीकर 460किलोमीटर दूर पडता है।
उन्होंने कहा कि य्ादि बीकानेर संभाग के लोगो को य्ाह सुविधा देनी ही है तो पासपोर्ट सेवा केन्द्र का कायर््ाालय्ा बीकानेर मे ही खुलना चाहिए जिससे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, बीकानेर, चुरू एवं नागौर जिले के नागरिकों को भौगोलिक दूरी कम होने की वजह से लाभ प्राप्त हो सक¬। बीकानेर को सीकर के साथ जोडने का कोई औचित्य् नहीं है। य्ादि बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चुरू व नागौर के पासपोर्ट धारको की संख्य् की जानकारी करेगे तो य्ाह संख्य् भी सीकर जिले के पासपोर्ट धारको से अधिक रहेगी और बीकानेर इन पांचो जिलो के भौगोलिक दृष्टि से सेन्टर मे स्थिति है।
बीकानेर सांसद ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय्ा से मांग की कि पासपोर्ट सेवा केन्द्र बीकानेर में पुनः चालू किय् जावें जिससे राजस्थान के सभी निवासिय् को विकेन्द्रीकृत पासपोर्ट सेवा का लाभ प्राप्त हो सक¬।