रामदेव को कानून की जानकारी नहीं
सोनिया गांधी को जीरो की संज्ञा देते हुए
छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के दौरान जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी अग्रवाल ने बीकानेर पूर्व सीट से अपनी घोषित उमीदवार को जितवाने की भी अपील की और इस मौके पर कांग्रेस व भाजपा को खूब खरी खोटी सुनाई। मीडिया से बात करते हुए बीडी अग्रवाल ने कहा की अगर जनता ने मौका दिया तो हम इसी तरह के जनहित के काम करेंगे नहीं तो विपक्ष में बैठकर भाजपा व कांग्रेस को जनहित के कामों को करने के लिए मजबूर कर देंगे। कालाधन वापस लाने और योगगुरु रामदेव के बारे में सवाल पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा कि रामदेव आठवीं ंपास है और मैं एमफिल, रामदेव को कानून की जानकारी नहीं है वो अपने शारीर के जोर से बातें बनाते है। कुछ समय पहले तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना गुरु मानने वाले बीडी अग्रवाल ने कहा कि जब से मनमोहन सिंह सोनिया गान्धी के इशारों पर चलने लगे है तब से वो सरदार से असर दार सरदार नहीं रहे। उन्होंने सोनिया गांधी को जीरो की संज्ञा देते हुए कहा कि जो सोनिया के प्रभाव में आता है वो खुद भी जीरो बन जाता है।