राष्ट्रपति निर्वाचन : शुरु के एक घंटे में १३३ सदस्य ने मतदान किया
जयपुर, १९ जुलाई। राष्ट्रपति चुनाव के मतदान दिवस पर आज यहां विधान सभा में सुबह से ही रौनक और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण रहा। मतदान की प्रक्रिया ठीक दस बजे शुरु हुई। प्रातः १० बजे से ११ बजे तक १३३ सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। सबसे पहले विधायक श्री जुबेर खान ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्रातः १० से ११ बजे के मध्य विधान सभा उपाध्यक्ष श्री रामनारायण विश्नोई, गृह मंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया, शिक्षा मंत्री श्री घनश्याम तिवाडी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री कालू लाल गुर्जर, चिकित्सा मंत्री डॉ. दिगम्बर सिंह, यातायात मंत्री श्री यूनुस खान, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवर लाल जाट ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्व मुख्यमंत्री सर्वश्री अशोक गहलोत, शिवचरण माथुर, जगन्नाथ पहाडया मत देने के लिए ११ बजे से पहले पहुंचे। इसी तरह ऊर्जा राज्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, कृषि राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती उषा पूनिया, पंचायती राज राज्यमंत्री श्री बाबू लाल वर्मा, स्वायत्त शासन राज्यमंत्री श्री प्रताप सिंह सिंघवी, संसदीय सचिव एवं प्रभारी जनसम्फ विभाग श्री भवानी सिंह राजावत, संसदीय सचिव श्री ओम बिडला, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री श्री चुन्नीलाल धाकड, सिंचाई राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र राठौड, सरकारी मुख्य सचेतक श्री महावीर प्रसाद जैन सहित अनेक विधायकों ने प्रातः ११ बजे पहले ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।