बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू
पहले दिन 278 यात्रियों को लेकर हुई रवाना
बीकानेर। बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी शनिवार को शुरू हो गई। गाड़ी को बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 18 कोच की यह गाड़ी बीकानेर से सराय-रोहिल्ला तक पहुंचने में आठ घंटे 10 मिनट का समय लेगी। पहले दिन यह गाड़ी सुबह 7.04 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। गाड़ी अपने पहले सफर में बीकानेर से 278 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। इस अवसर पर सांसद ने बताया कि इस गाड़ी के गुडग़ांव में ठहराव के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। गाड़ी के उद्घाटन समारोह में बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के विधायक डा. गोपाल जोशी, महापौर भवानीशंकर शर्मा और उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के डीआरएम श्यामसुंदर गुप्ता, सीनियर डीसीएम महेंद्रसिंह मीना आदि शामिल हुए। गाड़ी की रवानगी के समय बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने अतिथियों और गाड़ी के स्टाफ का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण हर्ष, कन्हैयालाल बोथरा, सुरेन्द्र पटवा, मक्खनलाल अग्रवाल, विजय भटनागर, देवेन्द्र कोचर, हाजी जियाउर-रहमान-आरिफ आदि ने इंटरसिटी गाड़ी शुरू होने पर प्रसन्नता जताई है।