कोच केयर कॉम्पेलस एवं वाशिंग लाईन का उद्घाटन
कोटगेट रेलवे फाटको के बन्द होने से मिलेगी थोडी राहत
बीकानेर, उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मण्डल के डी आर एम श्याम सुन्दर गुप्ता ने गुरूवार को रानी बाजार आर ओ बी के पास रेलवे की द्वितीय वांशिग लाईन तथा कोच केयर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। डी आर एम श्यामसुन्दर गुप्ता ने बताया कि द्वितीय वांशिग लाईन तथा कोच केयर कॉम्पलैक्स के शुरू होने से फाटको की बार बार बन्द होने की समस्या से थोडी निजात मिलेगी। कोच केयर कॉम्पलैक्स मे गाडियो की प्राईमरी एवं सैकण्डरी मेंटिनेस होने व वाशिंग लाईन से बीकानेर को और गाडियो के मिलने की उम्मीद जगी। रेलवे द्वारा रानी बाजार क्षेत्र मे द्वितीय वांशिग लाईन का निर्माण साढे तीन करोड तथा कोच केयर कॉम्पलैक्स व सिक लाईन का निर्माण डेढ करोड की लागत से करवाया गया है। इन दोनो के शुरू होने से रेल गाडियो की वांशिग होने के बाद प्राईमरी चैकिंग सिक लाईन पर होने बाद गाडिया गाडिया गंतव्य स्थान के लिये रवाना हो सकेगी। गाडियो को प्राईमरी चैकिंग के लिये लालगढ जाना नही पडेगा। इससे कोटगेट रेलवे फाटको के बन्द होने से थोडी राहत मिलेगी। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम महेन्द्र सिंह मीणा, एक्सईएन निर्माण शाखा सुनील दुबे, सीनियर सेसक्शन इंजीनियर एस के चांदणा सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।