1575 view
Add Comment
सवाई माधोपुर जंक्शन पर नया ठहराव
गाड़ी सं या 12239/12240 (मुम्बई सैन्ट्रल जयपुर ए.सी. दूरन्तो एक्सप्रेस)
नई दिल्ली, भारतीय रेल की गाड़ी सं या 12239/12240 (मुम्बई सैन्ट्रल जयपुर ए.सी. दूरन्तो एक्सप्रेस) का अब सवाई माधोपुर जंक्शन पर नया ठहराव बनाया गया है।
केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को लिखे पत्र में उक्त जानकारी देते हुए कहा गया है कि इस ठहराव से सवाई माधोपुर क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर रेल जुड़ाव सेवा एवं सवाई माधोपुर जंक्शन पर अन्य रेल नेटवर्क से आने वाले रेल यात्रियों को भी इस ठहराव का फायदा मिलेगा।