1509 view
Add Comment
पश्चिम मध्य रेलवे बना सम्पूर्ण मानवरहित रेलवे क्रासिंग जोन
भारतीय रेलवे में अपनी प्रणाली का पहला जोन बना
जबलपुर, पश्चिम मध्य रेलवे जोन भारतीय रेलवे में अपनी प्रणाली से सभी मानवरहित रेलवे क्राॅसिंग समाप्त करने वाला पहला जोन बन चुका है पश्चिम मध्य रेलवे ने यह उपलब्धि अपने पूर्वनिर्धारित लक्ष्य 31 अगस्त 2015 तक हासिल कर ली । एक अप्रेल 2014 तक इस जोन के अन्दर आने वाले 118 मानवरहित रेलवे क्राॅसिंग मे से 80 क्राॅसिंग को वित्तिय वर्ष 2014-2015 के दौरान समाप्त कर दिया गया था । तथा शेष बचे 38 मानवरहित रेलवे क्राॅसिंग को वर्तमान में चल रहे वित्तीय वर्ष में 31 अगस्त तक समाप्त कर दिया गया । 33 लिमिटेड हाइट सब वेज का निर्माण कर और 30 मानवरहित रेलवे क्राॅसिंग पर आदमीयों को तैनात कर इस कार्य को अंजाम दिया गया जो की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक कदम है ।