2685 view
Add Comment
धूमधाम से मनाया सच्चियाय माता मंदिर का वार्षिकोत्सव
बीकानेर, करमीसर रोड स्थित सच्चियाय माता मंदिर का नौवां वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सच्चियाय माता का विशेष श्रृंगार, पूजन तथा महाप्रसाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) दुर्गेश कुमार बिस्सा का अभिनंदन किया। इस अवसर पर राम कुमार व्यास, राजेश कुमार आचार्य, महेन्द्र कुमार बरड़िया, रास बिहारी जोशी, जय सिंह चौहान, गणेशमल मारू, श्रीनाथ व्यास, जितेन्द्र शर्मा, विजय नृसिंह व्यास, विष्णु दत्त भादाणी तथा अरूण शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।