जन्माष्टमी पर हुआ संगीतमय नृत्य नाटिका का मंचन
कोलकत्ता व मुम्बई से आए कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुति
बीकानेर, जन्माष्टमी के पावन पर्व पर लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति की ओर से बीकानेर के नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में आज कलकत्ता व मुम्बई से आए कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण भगवान गणेश से संबंधित जीवन चरित्रों का संगीतमय नृत्य नाटिका के रूप में प्रस्तुतिकरण किया। इस नृत्य नाटिका में गणेश जन्म, नानी बाई रो मायरो, सुदामा प्रसंग सहित कृष्ण जन्मोत्सव की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। उपस्थित जनसमुदाय ने कलाकारों की प्रस्तुति पर तालियाँ बजाकर अभिवादन किया। कलाकारों की भावमय प्रस्तुति से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि कार्यक्रम में कोलकत्ता से आए जितेन्द्र जैन एण्ड पार्टी ने अपनी विशेष प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बीकानेर नगर निगम के महापौर भवानी शंकर शर्मा, आयोजन समिति के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा, कोलकत्ता के गणेश अग्रवाल सहित बीकानेर नगर के गणमान्य नागरिक व हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। इस अवसर पर लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया।