5466 view
Add Comment
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की नई कार्यकारिणी गठित
सत्र 2014-16 के लिये नव निर्वाचित बीकानेर जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
नवम्बर 16, रविवार । गंगाशहर स्थित आचार्य तुलसी ‘शक्तिपीठ’ शान्ति प्रतिष्ठान में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की सत्र 2014-16 के लिये नव निर्वाचित बीकानेर जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय महामन्त्री पंकज ओस्तवाल ने की।

कार्यक्रम मुनि राजकरणजी, मुनि मुनिव्रत जी, मुनि पीयूष जी एवं मुनि मलयजजी के सान्निध्य में रखा गया। कार्यक्रम का मंच संचालन मुनि मलयज जी ने किया। स्वागत उद्बोधन तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शुभकरण चोपड़ा ने दिया।
बीकानेर जिले की तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में शुभकरण चोपड़ा को अध्यक्ष, डाॅ. रतन लाल रांका एवं राजकुमार जैन को उपाध्यक्ष, ललित गुलगुलिया को मंत्री, गगन कुमार सेठिया को सहमंत्री एवं कोनिक सेठिया को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलवाई गई। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज ओस्तवाल ने दिलवाई।
कार्यक्रम में कार्यकारिणी के निवर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट श्नरायण चन्द चोपड़ा, महावीर इन्टरनेशनल के चेयरमैन एडवोकेट महेन्द्र जैन, तेरापंथ सभा गंगाशहर के पदाधिकारी किशन बैद, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के पदाधिकारी जतन दुग्गड़, नवनिर्वाचित अध्यक्ष शुभकरण चोपड़ा, ललित गुलगुलिया एवं भीलवाड़ा से पधारे अन्य प्रबुद्धजनों ने अपने विचार प्रकट किये।