धु-धु कर जला रावण परिवार
बीकानेर, असत्य पर सत्य की विजय का प्रतिक दशहरा शहर के विभिन्न इलाकों में रावण परिवार का दहन किया गया। डॉ करणीसिहं स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड, जस्सुसर गेट, भीनासर सहित अनेक स्थानों पर रावण-कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतलो का दह किया गया। दहन के समय रंगबिरंगी पटाखों की रोशनी से माहौल रोशनमय हो गया उपस्थित दर्शकों ने पुतला दहन की श्रीराम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की और से निकाली गई झांकी में विभिन्न देवी-देवताओं व राम परिवार के स्वरूप कलाकारों द्वारा धरे गये। सरदार पटेल मेडकल कॉलेज ग्राउण्ड पर सामुहिक रूप से दशहरा उत्सव मनाया गया। डॉ करणीसिहं स्टेडयम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरकारी मुख्य सचेतक वीरेन्द्र बेनिवाल, विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व विधायक डॉ बीडी कल्ला, विधायक सिद्धी कुमारी, द्वारका प्रसाद पच्चिसियां कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्रेया गुहा दहन से पूर्व संजीव झांकियों में राम, रावण संवाद तथा युद्ध का नजारा दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दहन में खास आकर्षण का केन्द्र लंका दहन था। जिसमें दहन के साथ ही बचाओ-बचाओं की आवाज भी आई। इसमें रावण का 80 फिट जबकि मेघनाथ व कुम्भकरण के 60 -60 फिट के पुतलों को तैयार किये गये है। मेडिकल कॉलेज मैदान में नयाब आतिशबाजी के साथ रावण कुम्भकरण व मेघनाथ के दोनों तरफ मुहं वाले पुतलों का दहन रिमोट से किया। महासचिव सुभाष भोला ने बताया कि इस बार ७५ फिट रावण कुम्भकरण, मेघनाथ के पुतले 70-70 फिट तथा लंका 40 गुणा 40 फिट का दहन हजारों धमाकों के साथ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अर्जुनराम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त प्रीतमसिहं, पुलिस महानिरक्षक मेघचंद मीणा नगर निगम महापोर मकसुद अहमद, राजस्थान खादी बोर्ड ग्रामोद्योग के पूर्व अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा शहर कांग्रेस अध्यक्ष जर्नादन कल्ला बीकानेर व्यापार मंडल उद्योग के अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल थे।