साधू का कार्य राजनीति करना नहीं बल्कि दिशा दिखाना है: साध्वी ऋतम्भरा
अग्रवाल समाज चेतना समिति द्वारा स्वागत व प्रवचन कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर, अग्रवाल समाज चेतना समिति बीकानेर द्वारा साध्वी ऋतम्भरा का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
साध्वी ऋतम्भरा का अग्रवाल समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित संस्था के अध्यक्ष सुशील बंसल, जगदीश राय गुप्ता, डा. ओ.पी. गोयल, गणेश गुप्ता, सुभाष मित्तल, श्रीमती विभा गुप्ता द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर आयोजित प्रवचन कार्यक्रम मे साध्वी ने अपने उद्बोधन में बताया कि गलती इंसान से हो जाती है पर उस गलती को माफ करके समाज को उस व्यक्ति को गले लगा लेना चाहिए। किसी भी साधू का कार्य राजनीति करना नहीं है बल्कि दिशा भ्रमित हुए किसी भी इंसान को सही दिशा दिखाना है।
प्रवचन कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे लोगो ने भाग लिया, प्रवचन के बाद समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा साध्वी को स्मृति चिन्ह दिया गया।