3000 view
Add Comment
एम्स में एसआरएफ के पद पर करे आवेदन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
नई दिल्ली, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रसूती एवं स्त्री रोग विभाग की परियोजना हेतु वरिष्ठ अनुसंधान अध्ययेता के एक पुरूष पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित विषय में
डिग्री तथा अनुसंधान व अध्यापन क्षेत्र मंे 5 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। इस पद हेतु मासिक पारिश्रमिक 28000 रूपये तथा 30 प्रतिशत मकान किराया भत्ता देय होगा । इस पद पर आवेदन पत्र डाॅ. जेबी शर्मा, प्रसूती एवं स्त्री रोग विभाग तीसरी मंजिल कमरा नम्बर 3082 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, अंसारी नगर, नई दिल्ली 110029 के पत्ते पर दिनांक 9 अक्तूबर 2015 तक पहूंच जाना चाहिए । चुने हुए उम्मीद्वारों को साक्षात्कार में शामिल होने की सूचना उनके द्वारा प्रेषित ई-मेल एड्रेस पर दी जायेगी ।

उपरोक्त पद पर सम्पूर्ण जानकारी पीडीएफ फाॅर्मेट में प्राप्त करने के लिये निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे ।
केन्द्र, राज्य सरकारों तथा विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के द्वारा नियमित रूप से निकाली जाने वाली स्काॅलरशिप, फैलोशिप आदि की विश्वसनीय जानकारीयांे की सूचना प्रतिदिन प्राप्त करने के लिये भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबर एक्सपे्रस निरन्तर देखते रहे साथ ही स्काॅलरशिप व फैलोशिप की जानकारी चाहने वाले आपके जानकारों, पारिवारिक सदस्यों, मित्रों आदि को भी इस पोर्टल के माध्यम से अपडेट रहने की सलाह दें ।
This Post Is Very Usefull For Those Candidate Who Have Education Qualification of MBBS 1stclass degree in related discipline with 5 year research/ teaching experience.
Tag
Senior Research Fellow, SRF Vacancies, SRF Jobs In Medical Department, SRF Jobs In AIIMS, SRF Jobs I,