2193 view
Add Comment
फैलोशिप के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित
केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान
केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान द्वारा वरिष्ठ अनुसंधान अध्ययेता (एसआरएफ), कनिष्ठ अनुसंधान अध्ययेता (जेआरएफ) तथा रिसर्च एसोसिएट के पदों पर योग्य अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित किये गये है।
जेआरएफ के पद हेतु शैक्षणिक योग्यता नेट गेट क्वालीफाई एमएससी में 55 प्रतिशत से उत्तीर्ण तथा सिंथेटिक आॅर्गेनिक कैमेस्ट्रि का अच्छा ज्ञान अनिवार्य है तथा इस पद हेतु अधिकतम आयू सीमा 28 वर्ष एवं मासिक पारिश्रमिक 13200 निर्धारित है अधिक एसआरएफ के पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 55 प्रतिशत से एमएसी के अतिरिक्त सम्बन्धित विषय पर कम से कम 2 वर्ष का पोस्ट रिसर्च इंडस्ट्रीयल अनुभव होना अनिवार्य है इस पद हेतु अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष ै एवं मासिक पारिश्रमिक 15400 निर्धारित है । रिसर्च एसोसिएट पद हेतु शैक्षणिक योग्यता सिंथेटिक आॅर्गेनिक कैमेस्ट्रि में पीएचडी अनिवार्य है इस पद हेतु अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है एवं मासिक पारिश्रमिक 36000 रूपये निर्धारित है । इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम दिनांक 20 सितम्बर निर्धारित है ।
.jpg)
उपरोक्त पदों पर और अधिक सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिये निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे ।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में निकलने वाली नियमित रूप से स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित एवं विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने के लिये भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युज वेब पोर्टल खबरएक्सप्रेस निरन्तर देखते एवं पढ़ते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों की निरन्तर तैयारी करने वाले अपने परिचित व्यक्तियों को भी इस पोर्टल के माध्यम से अपडेट रहने की सलाह देवें ।
Tag
CENTRAL UNIVERSITY OF RAJASTHAN, JRF, SRF, Research Associate Fellowship, Govt. Vacancies, Rajasthan,