3111 view
Add Comment
एसआरएफ व जेआरएफ के विभिन्न पदों पर होगा तत्क्षण साक्षात्कार
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
नई दिल्ली, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा प्लांट एवं पैथाॅलोजी विभाग में वरिष्ठ तथा कनिष्ठ अनुसंधान अध्ययेताओं के कई पदों पर विभिन्न विभागों में तत्क्षण साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा । इन पदों पर साक्षात्कार की दिनांक 11 सितम्बर 2015 से 30 सितम्बर 2015 के बीच होगा । इन पदों के लिये अलग-अलग विभाग निर्धारित है जिसके अंतर्गत प्लांट एण्ड पैथोलाॅजी विभाग,जैनेटिक्स विभाग, कृषि विस्तार विभाग, माइक्रोबायलाॅजी विभाग, वाॅटर टेक्नोलाॅजी केेन्द्र, तथा चावल प्रजनन एवं आनुवांशिकी केन्द्र सम्मिलित है।
उपरोक्त पदों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिये निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे ।
केन्द्र, राज्य व प्रतिष्ठित निजी क्षेत्रों में प्रतिदिन निकलने वाली फैलाॅशिप तथा स्काॅलरशिप की त्वरित एवं विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने के लिये भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबर एक्सप्रेस निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही जरूरतमंद व्यक्ति को भी इस पोर्टल के माध्यम से अपडेट रहने की सलाह देवें ।