परियोजना सहायक द्वितीय स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
नई दिल्ली, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ पर्यावरण विज्ञान में डिएसटी वित्त पोषित ’’भारतीय हिमालय क्षेत्र में सतत विकास के लिए एकता हेतु पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों के अभिसरण पर पारंपरिक ज्ञान सिस्टम परियोजना’ ’के तहत परियोजना सहायक द्वितीय स्तर के एक पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है । इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता प्रासंगिक विषयों में इंटरमिडीएट/उच्चतर माध्यमिक स्तर पर उत्तीर्ण होना निर्धारित है। इस पद पर मासिक पारिश्रमिक के रूप में 8000 रूपये प्रदत्त किये जायेगें । सम्पूर्ण बायोडाटा सहित सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रतिलिपियाॅं, नविनतम पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ तथा लिफाफे के ऊपर जिस पद के लिए आवेदन किया है उसका नाम लिखा होना अनिवार्य है साथ बायोडाटा के अन्दर ई मेल ऐडेªस का लिखा होना अनिवार्य है क्योंकि साक्षात्कार में शामिल होने की सूचना ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी । केवल शोर्टलिस्टेड अभ्यर्थीयों को ही साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा । साक्षात्कार में हिस्सा लेने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा एवं मंहगाई भत्ता देय नहीं होगा ।