2670 view
Add Comment
एसआरएफ के पद पर करे तुरंत आवेदन
राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान
नई दिल्ली, राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान द्वारा ’’कार्यात्मक जीनोमिक्स हकदार डीबिटी बहु संस्थागत परियोजना’’ के अंतर्गत विशु़द्ध रूप से अस्थाई आधार पर अनुसंधान अध्ययेता के पद पर सुपात्र व्यक्तियों
द्वारा आवेदन आमंतित्रत किये गये है। इस पद पर शैक्षणिक योग्यता जीवन विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/जैव सूचना विज्ञान/आण्विक जीव विज्ञान विषय में 55 प्रतिशत सहित एमएससी होना निर्धारित है। इस पद हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अक्तूबर निर्धारित है।

उपरोक्त पद पर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिये निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे।
केन्द्र, राज्य तथा विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में नियमित रूप से निकलने वाली स्काॅलरशिप व फैलोशिप की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने के लिये भारत का भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस निरन्तर देखते व पढते रहे ।
This Post Is Very Use For Those Candidates Who Were having M.Sc. degree (with minimum of 55% marks) or equivalent in Life Sciences/Biotechnology/Bioinformatics/Molecular Biology or any other related field with minimum of two years of post M.Sc. research experience.