2580 view
Add Comment
वरिष्ठ अनुसंधान अध्ययेता हेतु तत्क्षण साक्षात्कार
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान द्वारा वीएचपी विभाग लिस्टेरिया आण्विक महामारी विज्ञान अनुवाद केन्द्र कार्यक्रम हेतु पूर्ण रूप से अस्थाई पद पर वरिष्ठ अनुसंधान अध्ययेता पद पर दिनांक 28 सितम्बर 2015 को सवेरे 10 बजे वीएचपी विभाग के कमेटि रूम में आयोजित होगा। इस पद पर शैक्षणिक योग्यता के रूप में पब्लिक हैल्थ, माइक्रोबायलाॅजी, बायाॅटेक्नोलाॅजी, वेटेनेरी में मास्टर डिग्रीधारी होना अनिवार्य है। इस पद पर मासिक पारिश्रमिक 28000 रूपये तथा मकान किराया भत्ता 20 प्रतिशत अतिरिक्त देय होगा । इस पद पर आयूसीमा 35-40 वर्ष निर्धारित है।
उक्त पद पर सम्पूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से प्राप्त करने के लिये निम्नांकित चित्र पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल डाउनलोड करे ।
भारत सरकार तथा प्रतिष्ठित निजि संस्थाओं से नियमित निकलने वाली स्काॅलरशिप तथा फैलोशिप की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने के लिये भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही विभिन्न फैलोशिप तथा स्काॅलरशिप चाहने वाले जानकारों को भी इस पोर्टल के माध्यम से अपडेट रहने की सलाह देवें ।
This Fellowship is Useful For These Candidates Who Have Experience of working in microbiological/Biotechnology laboratory, handling of pathogens, knowledge of Molecular techniques such as DNA isolation, PCR, Cloning and tissue culture work etc. The candidate should have knowledge of computer operation And Who Have A Degree Master of Veterinary Public Health/Veterinary Microbiology/ Veterinary Biotechnology OR Master of Science in Microbiology/ Biotechnology