1341 view
Add Comment
खेल अनुसंधान अध्येता पदों पर करे आवेदन
भारतीय खेल प्राधिकरण
नई दिल्ली, भारत सरकार के युवा खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था भारतीय खेल
प्राधिकरण हेतु एन्थ्रोपोमेट्री, पोषण, मनोविज्ञान, फिजियोलाॅजी, आदि क्षेत्रों में अनुसंधान अध्ययेता के 8 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस पद हेतु मासिक पारिश्रमिक 25000 रूपये तथा मकान किराया भत्ता अतिरिक्त देना निर्धारित है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर निर्धारित है।
.jpg)
उपरोक्त पदों पर जानकारी प्राप्त करने के लिये निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे ।
केन्द्र, राज्य सरकारों तथा प्रतिष्ठित निजि संस्थााओं द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन निकाली जाने वाली विभिन्न स्काॅलरशिप तथा फैलोशिप पदों पर त्वरित एवं विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने के लिये भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस.काॅम निरन्तर देखते व पढ़ते रहे ।
Tag
Research Fellow Vacancies, Sport Research Fellow Jobs, Sports Scholarship, Sports Authority Of India,