कृषि वैज्ञानिकों से खरीफ फसल के बारे चर्चा
ग्वांर के निर्यात एवं मक्का के उत्पादन पर विस्तार
बीकानेर। अमेरिका के कृषि विभाग के फसल विशेषज्ञ डा.डाथ मीठा ने शुक्रवार को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्व विद्यालय स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में कृषि वैज्ञानिकों से खरीफ फसल के बारे में विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली। कुलपति प्रो.ए.के.दाहमा ने इस मौके पर डॉ.मीठा से Óरिमोट सेन्सिगÓ तकनीक से देश व खासकर राजस्थान में होने वाले फायदे पर चर्चा की। डॉ.मीठा ने कृषि वैज्ञानिकों से रिमोट सेन्सिग के बारें चर्चा करते हुए बताया कि यह एक ऐसी तकनीक है,जिसे सेटेलाईट के माध्यम से अपनाकर दूर बैठे ही फसल उत्पादन वाले क्षेत्र को चिन्हित कर,उस क्षेत्र के तापमान,पानी,प्रकाश व मृदा के स्वास्थ्य तथा फसल उत्पादन की गणना जो भी कमी या प्रभाव हो,उसकी जानकारी प्राप्त कर,निराकरण के उपाय कर सकते है। अनुसंधान निदेशक डॉ.गोविन्द सिंह ने शिक्षा,अनुसंधान व प्रसार सहित सात जोन में हो रहे फसल उत्पादन तथा ग्वांर के निर्यात एवं मक्का के उत्पादन पर विस्तार से जानकारी दी। प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ.पी.एन.कल्ला ने कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से संचालित हो रही गतिविधियों से अवगत कराया। डॉ.आई.जे.गुलाटी ने मृदा स्वास्थ्य तथा फसलों की विभिन्न किस्मों व डॉ.राजेश शर्मा ने कृषि व्यवसाय प्रबन्धन के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर डॉ.पी.पुण्डिर तथा श्रीगंगानगर व बीकानेर के कृषि वैज्ञानिक मौजूद थे।