गौ-विज्ञान परीक्षा 18 जनवरी को
52 परीक्षा केन्द्रों से प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले कुल 235 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे
बीकानेर, जिला स्तरीय गौ-विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा 18 जनवरी 2015 रविवार को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटगेट बीकानेर मे सम्पन्न होगी।
इस परीक्षा मे 52 परीक्षा केन्द्रों से प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले कुल 235 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा में पुस्तक के अतिरिक्त 25 प्रतिषत प्रष्न राजस्थान सामान्य ज्ञान में से आएंगे। प्रष्नपत्र में सभी प्रष्न वस्तुनिष्ठ होंगे।
परीक्षा पूर्व तैयारियों से संबंधित आज शन्कुतला भवन रानी बाजार में महानगर संयोजक अमोलखराम ज्याणी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सह-संयोजक मदनखत्री, मोहनलाल जीनगर, वीरपाल शर्मा, सांवरलाल मोदी, घनष्याम व्यास, मधुसूदन व्यास, दामोदर प्रसाद पंचारिया, रतनलाल छलाणी, सुनील डागा, प्रभाकर दीक्षित, विजय श्रीमाली ने भाग लिया। ज्याणी ने बताया कि बैठक में परीक्षा केन्द्र, विक्षकों, प्रमाण-पत्र वितरण, बैठने संबंधी व्यवस्था आदि पर विचार-विमर्ष कर अन्तिम रूप दिया गया।