3378 view
Add Comment
वैज्ञानिकों व इंजीनियरों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू
कार्यशाला में देश के करीब 500 वैज्ञानिक, प्रोफेसर एवं रिसर्च स्कोलर हिस्सा लेंगे
बीकानेर। मरूधर इंजीनियरिंग कालेज में वैज्ञानिकों व इंजीनियरों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला (आर्टकाम-2011)। कार्यशाला में मुख्य अतिथि विरिष्ठ वैज्ञानिक डा.एस.एन. जोशी होंगे। कालेज के प्राचार्य डा.आर.पी.एस जाखड़ ने बताया कि कार्यशाला में देश के करीब 500 वैज्ञानिक, प्रोफेसर एवं रिसर्च स्कोलर हिस्सा लेंगे। मुख्य वक्ता प्रोफेसर एच.एन.आर्चाय, विभागाध्यक्ष भौतिकी, आई. आई. टी. खडगपुर, डा.एच.पी.व्यास, प्रोफेसर ओ.पी.एन.कल्ला, प्रोफेसर संदीप संचेती(कर्नाटक), प्रेसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर के प्राचार्य डा.के.सी.राय, डा.जे.एस. पुरोहित, पिलानी के डा. वी.के. चैबे, दिल्ली की डा. सुमन्तरा दत्ता राय, जोधपुर के डा. गौरव हरित होंगे।