3417 view
Add Comment
विद्यार्थी ज्ञान को विकसित करे- बागडिया
रोबोटिक्स कार्यशाला का उद्घाटन
बीकानेर, मरुधर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में शुक्रवार से दो दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर.पी.जाखड ने किया। कॉलेज की रोबोट्रिक्स क्लबरोबो बायोनिक एवं इंडियन भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में 100 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। डॉ.जाखड ने इस अवसर पर कहा कि रोबो क्लब के बनने से विद्यार्थियों का मनोबल एवं मानिकस विकास होगा। वे नई तकनीक के साथ सामंजस्य स्थापित कर सकेंगे। विशिष्ट अतिथि संस्थान के निदेशक मधुकर बागडिया ने कहा कि वर्तमान युग में तकनीकी का विकास बहुत जरूरी है। जापान एवं चीन रोबो तकनीक में सबसे अग्रणी देश है। भारत भी अब विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ रहा है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे ज्ञान को विकसित करें । मुख्य वक्ता इंडियन भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान के प्रोफेसर तारीक व प्रोफेसर जितेन्द्र ने रोबोट बनाने की विधि, उसमें उपयोग होने वाले उपकरण आदि की जानकारी दी तथा इसको बनाने के तरीकों से अवगत करवाया। संयोजक वरिष्ठ व्याख्याता अभिषेक तिवारी एवं सह संयोजक वरिष्ठ व्याख्याता मयंक जोशी, अभिषेक तिवाडी ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में प्रथम दिन विद्यार्थी रोबो बनाना सीखेंगे तथा दूसरे दिन उनकी प्रतियोगिता होगी। विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा तथा उसको आई.आई.टी.कानुपर में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन दिव्य कुमार मोदी एवं अमित सिंह तथा मुकुंद पुरोहित ने किया।