सुनील अग्रवाल की स्मृति मे 211 युनिट रक्त संग्रह
स्व. सुनील अग्रवाल ‘सोनू’ की स्मृतिमें आठवां विशाल रक्तदान शिविर

बीकानेर जिला अग्रवाल सम्मेलन युवा इकाई एवं श्रीअग्रवाल सभा द्वारा फरवरी को होटल वृंदावन रिजेन्सी में स्व. सुनील अग्रवाल की स्मृति में आठवां विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रृद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बीकानेर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं, युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। शिविर में कुल 211 युनिट रक्त संग्रहित कर पी.बी.एम अस्पताल में जमा करवाया गया ताकि आपात स्थिति में गंभीर एवं जरूरतमंद मरीजों के यह रक्त काम आ सके।
संयोजक हनुमान अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर से पहले आयोजित श्रृद्धांजली सभा में स्व. सुनील अग्रवाल ‘सोनू’ के चित्र पर पुश्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजली दी गई। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक एम के दूबे, आरएमबीग्लोबल युनिवर्सिटी के एम डी रामनारायण बजाज व डाॅ देवराज आर्य, ब्लड बैंक इंचार्ज पीबीएम ने रक्तदान की महता बताई।
शिविर में रामेश्वरानंद महाराज, शहरभाजपा अध्यक्श सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा नेता नंदकिशोर सोलकी, जिला वैश्य महासम्मेलन अध्यक्श शिवरतन अग्रवाल, अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्श मुरलीधर अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्श केदारनाथ अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। अनाज कमेटी के अध्यक्श जयकिशन अग्रवाल ने भीशिविर की महता पर प्रकाश डाला।
कम हिमोग्लोबिन के कारण कईं इच्छुक महिलाओं को रक्त संग्रहित नहीं किया जा सका। शिविर में महिलाओं में कम हिमाग्लोबिन होने पर चिंता जताई गई तथा इस बाबत जरूरी कदम उठाने की बात कही गई।
उसके बाद होटल परिसर मे ही विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान करने वालों में नरपत सिंह के नेतृत्वमें 25 एनसीसी केडेट ने सर्वप्रथम रक्तदान किया।
शिविर में अग्रवाल समाज के लोग तथा अन्य समाजसेवी एवं राजनेता शामिल हुए। पिछले 7सालों से यह शिविर निरंतर आयोजित किया जा रहा है जिसमें संग्रहितरक्त पी.बी.एम. अस्पताल में जमाकरवाया जा रहा है।
शिविर के सफल संचलान के लिये कार्यकर्ता शिवजी अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, गोपाल, शिवशंकर, कन्हेयालाल, सुभाश, धर्मेन्द्र, चेतन, रजत, कौशल, गौरव, गणेश, मनोज, सुशील, बलराज, रामेश्वरलाल, श्यामसंुदर, रामचन्द्र, पवनगोयल, गिरीराज, लक्श्मीनारायण, आलोक, धीरज, पुखराज, सुनीतापीती, रेखादेवी, नीतू, आभा जिंदल, नीरज, गोपीकिशन, जगदीश, केदार, श्यामगुप्ता, मनीश चैधरी, राजेश, विनय मितल, श्याम, मनोहरलाल, पवन ओं ने अपनी सेवाएं दी।