3027 view
Add Comment
स्व पुरोहित की स्मृति मे होंगें विविध कार्यक्रम
स्वर्गीय गोकुल प्रसाद पुरोहित 29वीं पुण्यतिथि कल
बीकानेर, 5 जून, भीलवाड़ा के मांडल व बीकानेर से पूर्व विधायक मजदूर नेता स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गोकुल प्रसाद पुरोहित की 29वीं पुण्यतिथि कल दिनांक कल शनिवार को नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गोकुल सर्किल पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी, स्वर्गीय गोकुल प्रसाद पुरोहित स्मारक समिति एवं अखिल भारतीय राजीव गांधी बिग्रेड की ओर से संयुक्त रूप से मनाई जाएगी। स्मारक समिति के सुनील गोपाल पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर सुबह साढ़े आठ बजे पुष्पांजली सभा का आयोजन किया गया है।
पुरोहित ने बतााय कि आज पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर माहेश्वरी भवन के पास स्थित गोकुल उद्यान में श्रमदान एवं पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। स्मारक समिति के नवनीत गोपाल पुरोहित ने बताया कि स्वर्गीय गोकुल प्रसाद पुरोहित की पुण्यतिथि के अवसर पर अनेक अन्य कार्यक्रम भी शहर की कईं संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जाएंगे।
स्मारक समिति के ही श्याम नारायण रंगा ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन कल्ला, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, कोलायत विधायक भंवरंिसह भाटी,पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा,नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद एवं कांग्रेसी गोपाल गहलोत सहित बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के साथ सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के समस्त प्रतिनिधि व पदाधिकारी सहित शहर की कईं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।