5100 view
Add Comment
जनता घरो से तिरंगा लेकर निकले
जन लोकपाल बिल के समर्थन में
बीकानेर, जन लोकपाल बिल कानून को संसद के मानसून सत्र में पेश करने व कानून को पास करवाने के लिए 16 अगस्त को प्रस्तावित अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में देशभर में जन जागृति अभिशन चनाया जाएगा। इंडिया अंगेस्ट करप्शन के कार्यकर्ता गांव गांव गली गली मे जन जागरण के माध्यम से आमजन को भ्रष्टाचार के खिलाफ हो और अपने अपने घरों से बाहर निकलकर समर्थन दने का आह्वान करेंगे। इंडिया अंगेस्ट करप्शन के बीकानेर कार्यकर्त्ता गोवर्धन सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जन जागरण कार्यक्रम के अर्न्तगत जनता से १६ अगस्त को अन्ना हजारे के समर्थन में घरों से तिरंगा हाथो में लेकर मौहल्ले में निकलने का आह्वान करेगी। वही संसद में जन लोकपाल बिल कानन के पक्ष म सांसद क्या जवाब देगा सांसद से लिखित में पूछा जाएगा। सरकार लोकपाल बिल के नाम पर जो काला कानून लाना चाहती है उसकी प्रति सांसद के हाथ से जलवाई जाएगी। 16 अगस्त से पूर्व एसएमएस के माध्यम से कार्यकर्ता मीटिंग, आदि के माध्यम से जन जागरूकता पूरे देश भर में फैलाई जाएगी। उन्होने बताया कि अन्ना हजारे से निर्देश मिलने पर बीकानेर में आमजन व कार्यकर्ता अनशन पर बैठ सकते है। १६ अगस्त से पूर्व जैसा अन्ना हजारे लोकपाल बिल संसद में पेश व पास करवाना चाहते है वैसा होता है तो इस खुशी को लेकर जनता तिरंगा हाथ में लेकर घरो से निकलेगी। यादि ऐसा नही भी होता है। तो अन्ना की मांग के समर्थन में लोग तिरंगा लेकर घरो से बाहर निकलेगे।