नगर परिषद के वाहनों को रोका
एमएन अस्पताल के पास मौहल्ले वासियों ने सफाई अवस्था को लेकर अपना रोष जहीर किया
बीकानेर, एमएन अस्पताल के समक्ष सफाई व्यवस्था की मांग को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व क्षेत्रीय पार्षद के प्रदर्शन कर नगर निगम के वाहन को रोक लिया। भाजपा जिला महामंत्री श्याम सिंह हावला व वार्ड 44 भाजपा पार्षद प्रेम सिंह मडतिया के नेतृत्व मै लोगों ने कंटेनर से गंदगी नही हटाने, कूडे व गंदगी के ढेर को लेकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लोगों ने निगम महापौर के खिलाफ नारेबाजी की थी हाडला ने बताया कि शहर में व्यवस्था चरमराई हुई है। कंटेनर गंदगी से भरे पडे है मच्छरों व गंदगी से आमजन परेशान है व लोग बीमार हो रहे है। लोगों का सडकों से निकलना दुर्भर हो गया है। हाडला ने निगम महापौर व प्रशासन को चेताया कि अगर शहर मे शीघ्र ही सफाई व्यवस्था को दुरूस्त नही किया गया तो भाजपा आन्दोलन करेगी।