अर्चना थानवी विफा की प्रदेश सचिव नियुक्त
अर्चना थानवी को प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किए जाने पर भव्य स्वागत किया गया

बीकानेर, विप्र फाउंडेशन के महिला प्रकोष्ठ द्वारा लाॅयन इंटरनेशनल से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता लाॅयन अर्चना थानवी को प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
इनकी नियुक्ति पर बीकानेर विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा थानवी का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अर्चना थानवी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा द्वारा जो मुझे प्रदेश सचिव के पद की जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को मैं अपने मेहनत एवं समाज की महिलाओं द्वारा विप्र फाउंडेशन के मूल उद्देश्य कार्यों एवं उनके द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करेगी।
इस मौके पर विफा की जिलाध्यक्ष आशा पारीक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अर्चना थानवी को प्रदेश सचिव बनाए जाने से संगठन को और ज्यादा मजबूती मिलेगी, संगठन एक नई ऊर्जा एवं नई दिशा से नए आयाम ,नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।