2007 view
Add Comment
संगीत मनीषी डा. जयचन्द्र शर्मा मार्ग का लोकार्पण
डॉ. शर्मा का संगीत जगत में योगदान अविस्मरणीय हैं
बीकानेर । राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय संगीत की अलख जगाने वाले संगीत मनीषी डा. जयचन्द्र शर्मा के 94 वें जन्मदिवस पर गुरूवार को चोपड़ा कटला के पीछे औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार में महापौर भवानीशंकर शर्मा ने संगीत मनीषी डा. जयचन्द्र शर्मा मार्ग का लोकार्पण कर भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की। श्री संगीत भारती परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह में महापौर भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि डॉ. जयचन्द्र शर्मा ने राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय शास्त्रीय संगीत-नृत्य को प्रतिष्ठित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. शर्मा ने संगीत के माध्यम से भारतीय संगीत संस्कारों को बनाए रखने में अपना जीवन अर्पित कर दिया। कार्यक्रम में श्री संगीत भारती के अध्यक्ष शंकरलाल हर्ष ने स्वागत करते हुए कहा कि नगर में कला-संस्कृति साहित्य को समर्पित हस्तियों के नाम से मार्गों का नामकरण कर उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी बना दिया है। निदेशक डा. मुरारी शर्मा ने कहा कि डा. जयचन्द्र शर्मा ने अपने शोध से भारतीय शास्त्रीय संगीत को आम अवाम तक लोकप्रिय बनाया। खुशालचन्द्र रंगा ने भी अपने विचार रखे। लेखक अशफाक कादरी ने डा. जयचन्द्र शर्मा के व्यक्तित्व, कृतित्व, कार्यक्रमों की जानकारी दी, संयोजन राजेन्द्र जोशी ने किया। आर. के. शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष देवकृष्ण कौशिक, उपमहापौर शकीला बानो, पार्षद हाजी मोहम्मद असलम, राजेश भोजक, सुनीता गौड़, हजारी देवड़ा, सहित गणमान्य ने जयचन्द्र शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Tag
music industry unforgettable Contribute , Indian Classical Music - Dance, National - international al,