चित्रों से होता है चरित्र निर्माण
शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा एवं मौन रखकर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

बीकानेर। महर्षि पतजंलि योग संस्थान द्वारा शनिवार को शहीद दिवस के अवसर पर योग भवन जवाहर पार्क में अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव को याद कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
योग गुरू दीपक शर्मा ने भगतसिह, राजगुरू एवं सुखदेव के आदर्शाे पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि चित्र से चरित्र का निर्माण होता है इसलिए हमें अपने घरों में भी इन वीर सपूतो के छाया चित्र लगाने चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज श्यामसुन्दर स्वामी ने कहा कि युवाओं को शहीदो के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर शहीदो के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धांजलि दी साथ ही शहीद हुए सैनिकों की शहादत को नमन कर 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में राहुल शर्मा, गोवर्धन सियाग, किशन व्यास, बुधराम विश्नोई ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर दिनेश पुनिया, सुरजाराम हिंदू, मनोज सिगड़, बालकिशन जाट, नख्तेश कुमार, लक्की आदि उपस्थित थें।