सुधीर भार्गव निर्विरोध अध्यक्ष चयनित
राज्य बीमा एवं प्रावधयी निधि विभाग कार्मिक संगठन बीकानेर के चुनाव संपन्न

बीाकनेर। राज्य बीमा एवं प्रावधयी निधि विभाग कार्मिक संगठन बीकानेर की उपविभागीय समिति के चुनाव संपन्न हुए जिसमे निर्विरोध रूप से सुधीर भार्गव को अध्यक्ष पद बनाया गया है।
निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार गहलोत ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष भार्गव को अध्यक्ष पद की संविधान के तहत कार्य करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अध्यक्ष भार्गव ने विभाग के कर्मचारियों को उनके चयन पर आभार व्यक्त किया और कर्मचारियों की समस्याओं और हितों हेतु पुरजोर तरीके से काम करने के लिये आश्वस्त किया।
भार्गव के अध्यक्ष पद पर उनके सामाजिक संगठन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य, वर्तमान अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, सीए संजय विजय, डाॅ अम्बुज गुप्ता, पशु चिकित्सक डाॅ संदीप खरे, डाॅ हिमांशु गुप्ता, अभियांत्रिक महाविद्यालय के कम्युटर विभागाध्यक्ष मनोज कुड़ी, आईटी प्रोफेशनल राजीव माथुर, सुरेश पारीक, व्यवसाई राजन गाडोदिया, अर्पित अग्रवाल, राहुल माहेश्वरी सहित क्लब सदस्यों ने बधाई दी।