जिला स्तरीय कराते बेल्ट-ग्रेडिंग टेस्ट संम्पन
बीकानेर बीकानेर कराते एसोसिऐसन के तत्वाधान मैं 12 वी जिला स्तरीय कराते बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट बीकानेर कराते के मुख्य ट्रेनिंग सेण्टर सुचना केंद्र डाक बंगले मैं संपन हुई ! इस कराते बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट मैं कराते के येल्लो बेल्ट,ब्लू बेल्ट,और ग्रीन बेल्ट का टेस्ट बीकानेर के कराते खिलाडियों ने दिया एसोसिऐसन के हेड कोच व सचिव सेंसेई गणेश कुमार हर्ष ने बताया की सुचना केंद्र डाक बंगले मैं संपन हुई १२ वी जिला स्तरीय कराते बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट मैं कराते खिलाडियों ने इस टेस्ट मैं बेल्ट लेवल के हिसाब से तकनीकी टेस्ट दिया जिसमें कराते की बेसिक तकनीक के अलावा कई अडवांस फाइटिंग पोज़ीसन, ब्लोक्किंग तकनीक, पंचिंग और किक्किंग के साथ साथ प्रहार तकनीक और आत्म रक्षा के दाव पेंच का खिलाडियो को टेस्ट देना पड़ा जिसमे येल्लो बेल्ट प्रथम और दिय्तीय बेल्ट टेस्ट मैं कराते खिलाड़ी नित्य पारीक, कुशाल पारीक, नंदिनी पारीक, और ब्लू बेल्ट टेस्ट मैं मोहमद तौकीर, अवधेश आचार्य, ग्रीन बेल्ट मैं विस्वम शर्मा ये आदि कराते खिलाड़ी ही टेस्ट पास कर पाए अन्य 12 खिलाडियो को बेल्ट के लिए अयोग्य घोषित किया गया !