2046 view
Add Comment
बीकानेर के आचार्य, तौकीर को रास्ट्रीय कराते मे स्वर्ण
राजस्थान को टीम चम्पियनशिप
1st नोर्थ-ईस्ट इंडिया कराते प्रतियोगिता 2010
बीकानेर, नोर्थ -ईस्ट इंडिया कराते प्रतियोगिता मैं राजस्थान का वर्चस्व कायम रहा राजस्थान ने जूनियर बालक टीम काता इवेंट के तमाम पदक जटके तो पुरुष टीम काता इवेंट और बालिका टीम कुमिते इवेंट मैं स्वर्ण पदक मिला !
बीकानेर कराते स्पोर्ट्स एसोसिऐसन के चीफ़ कोच और सचिव सेंसेई गणेश कुमार हर्ष ने बताया की बीकानेर के केंद्रीय विद्यालय न.1 की पांचवी क्लास के छात्र अवधेश आचार्य और बीकानेर कराते अकादमी के खिलाडी मोहमद तौकीर ने इस रास्ट्रीय प्रतियोगिता मैं स्वर्ण पदक जीता जिसमे अवधेश आचार्य ने जूनियर बालक वर्ग मैं कुमिते(फाईट) स्पर्धा मैं एक स्वर्ण और काता स्पर्धा मैं एक रजत और मोहमद तौकीर ने सीनियर वर्ग मैं कुमिते(फाईट)स्पर्धा मैं स्वर्ण और काता स्पर्धा मैं कान्श्य पदक जीते !
बीकानेर कराते स्पोर्ट्स एसोसिऐसन के अध्यछ विक्रम सिंह चौहान ने कहा की टीम की सफलता पे खिलाडियो को 11 तारीख को बीकानेर स्पोर्ट्स कराते ट्रेनिंग सेण्टर सुचना केंद्र डाक बंगला मैं होने वाले एसोसिऐसन के वार्षिक उत्सव पे समानित किया जिसमे राजस्थान कराते डो स्पोर्ट्स एसोसिऐसन के सचिव व कराते मैं 5th डिग्री ब्लैक बेल्ट प्राप्त सेंसेई महेश कायथ भी उपस्थित होगे !