कराते खिलाडियों ने सीखी डिफेन्स अगेन्स्ट हेड लोक तकनीक
"कराते फुल कोन्टक्ट फाईट सेमीनार मैं - 2010 के पाँचवाँ दिन
बीकानेर, बीकानेर कराते अकादमी के तत्वाधान मैं चल रहे "कराते फुल कोन्टक्ट फाईट सेमीनार मैं - 2010 के पांचवे दिन कराते खिलाडियों ने डीफेस अगेन हेड लोक तकनीक का प्रदर्शन किया जिसमे विरोधी द्वारा सिर पकड़ने पर बचाव की तकनीक बताई गयी। बीकानेर कराते अकादमी के मुख्य कोच सेंसेई गणेश कुमार हर्ष ने बताया की दिन ब दिन चलने वाले अभ्यास से खिलाडियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा हैं साथ ही विपरीत समय मैं अपनी सहायता के साथ दूसरो की सहायता करने करने मैं योग्य बनते जा रहे हैं। पांचवे दिन के अभ्यास मैं बीकानेर कराते ट्रेनिंग सेण्टर सुचना केंद्र (डाक बंगलो) मैं कराते कला प्रदर्शन मे ब्लैक बेल्ट - परवाज़ कौर ओळख, यशस्वी गौर, हिमांशु आचार्य, विकाश सोलंकी, आशु राम माली, सुमित चौधरी, अब्दुल कादिर, देवचंद लेखाला, रोबिन सिंह, सुनील बिश्नोई खिलाड़ी शामिल थे।