3408 view
Add Comment
बीकानेर के रोटरी क्लबों के बीच होगी टक्कर
मरूधरा क्रिकेट कप का आयोजन 1 व 8 नवम्बर को
बीकानेर, खबरएक्सप्रेस.काॅम की मीडिया पार्टनरशिप मे बीकानेर के रोटरी और रोट्रैक्ट क्लबों के बीच टक्कर होने जा रही है। इस टक्कर का मैदान-ए-जंग होगा रेल्वे का क्रिकेट स्टेडियम।
इस टक्कर मे दावं पर होगी मरूधरा क्रिकेट ट्राॅफी 2015। इसके हर मैच मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन आॅफ द मैच और पूरी सिरिज मे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाने वाला मैन आॅफ द सीरिज वाले पुरस्कार के लिए भी जोर आजमाईश होगी।
मेजबान क्लब के अध्यक्ष डाॅ अम्बुज गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लबों द्वारा सामाजिक सरोकारों और व्यक्तित्व निर्माण के लिए विभिन्न कार्यक्रम होते आये है, इस बार नवाचार मे हमने रोटेरियन्स के स्वास्थ्य और खेल भावना को ध्यान मे रखते हुए क्रिकेट सीरिज की शुरूआत की है जिसके अन्तर्गत रोटरी क्लब बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की टीम के साथ युवा क्लब रोट्रैक्ट बीकानेर व रोट्रैक्ट मरूधरा की संयुक्त टीम हिस्सा लेगी।

सीरिज के प्रथम मैच रेल्वे स्टेडियम मे प्रातः सात बजे से आयोजित होंगें जिसका उद्घाटन मैच रोटरी बीकानेर के साथ टीम मिडटाउन के बीच होगा। तथा दुसरा मैच रोटरी मरूधरा व रोटैक्ट टीम के साथ होगा।
इन मैचों के विजेता टीमों का मुकाबला 8 नवम्बर को प्रातः सात बजे होगा तथा विजेता टीम को सिरिज विनर ट्राॅफी और उपविजेता टीम को रनर-अप ट्राफी प्रदान की जायेगी। विजेता ट्राॅफी का पुरस्कार जय अम्बे प्लाईवुड की ओर से दिया जा रहा है तथा सभी खिलाडि़यों को टीशर्ट रोटेरियन पदमचंद दफ्तरी की ओर दी जा रही है।
इन सभी मैचों की विशेष तस्वीरें और वीडियोज आपको खबरएक्सप्रेस.काॅम पर भी देखने को मिलेंगें।