राज स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू
विजेताओं को पावर मैन ऑफ राजस्थान के खिताब से सम्मानित किया जाएगा
बीकानेर, वीं राज स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता शनिवार से ओझा सत्संग भवन में प्रारम्भ हुई। निगम महापौर भवानी शंकर शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। पुलिस अधिकारी देवेन्द्र बिश्नोई, राज्य पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद शाह अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिला पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव शिव रतन रंगा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 140 पावर लिफ्टर भाग ले रहे है। इनमें बीकानेर सहित कई जिलों के पदक विजेता पावर लिफ्टर भी भाग ले रहे है। पुरूष और महिला दोनो वर्गों में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन 59 किलोग्राम भार वर्ग में बीकानेर के अनिरूद्व आचार्य ने 422.5 किग्रा वजन उठाकर पहला, उदयपुर के विशाल गौड ने 402.5 किग्रा वजन के साथ दूसरा तथा श्री गंगानगर के कुलवन्त स्वामी ने 375 किग्रा वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 66 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर के भूपेन्द्र व्यास ने 560 किग्रा भार के साथ प्रथम्, बीकानेर के अशोक पंवार ने 300 किग्रा के साथ द्वितीय तथा पाली के धनराज प्रजापत ने 185 किग्रा वजन उठाकर तृतिय स्थान पाप्त किया। प्रतियोगिता में रविवार को महिला पावर लिफ्टरों के मुकाबले होंगे। विजेताओं को पावर मैन ऑफ राजस्थान के खिताब से सम्मानित किया जाएगा।